रिचा चड्ढा को डांस से बहुत प्यार है। अपने इसी कला के लिए लॉस एंजेलेस में रिचा ने एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है। लोस एंजेलेस में छुट्टियां माना रही रिचा ने 3 दिन का डांसिंग क्रैश कोर्स ढूंढ निकाला है। इस क्रैश कोर्स में रिचा अपनी सबसे पसंदीदा कला यानि नृत्य सीख रही हैं। रिचा एक ऐसी अदाकारा हैं। जो अपनी ज़िन्दगी कुछ न कुछ नया सीखते सीखते रहने में विश्वास रखती हैं।
रिचा ने बताया है 'मुझे नई चीज़ें सीखना पसंद है और मुझे पूरा यकीन है यह नई चीज़ें मेरे जीवन में ज़रूर मददगार साबित होंगी। यहाँ लॉस एंजेलेस में मै एक नए क़िस्म का नृत्य सीख रही हूँ। मुझे ख़ुशी है की यह कोर्स मुझे ऑनलाइन ही मिल गया।'
अमेरिका से भारत लौट कर रिचा जल्द ही पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरेट' की शूटिंग की शुरुवात करने वाली हैं।
Wednesday, August 26, 2015 18:30 IST