फिल्म 'कौन कितने पानी में' की विशेष स्क्रीनिंग में मौजूद मिश्रा ने कहा, `शेखर कपूर ने जल संरक्षण के बारे में मुझे सिखाया, क्योंकि वह पानी को लेकर बेहद भावुक हैं।`
कपूर से मिली जल संरक्षण की युक्तियों पर मिश्रा ने कहा, `मैं बोतलबंद पानी कभी नहीं पीता, मैं यहां तक की शेविंग करते समय कम पानी का इस्तेमाल करता हूं। मैं आमतौर पर मग का इस्तेमाल करता हूं और नल नहीं खोलता, ताकि पानी बर्बाद न हो। ये सभी छोटी चीजें शेखर ने बताईं।`
शेखर कपूर अपनी अगली फिल्म 'पानी' पर काम कर रहे हैं। इसमें देश में पानी की समस्या को उजागर किया गया है। फिल्म 'कौन कितने पानी में' भी इसी मुद्दे पर आधारित है। नील माधव पंडा द्वारा निर्देशित फिल्म में कुणाल कपूर, राधिका आप्टे, सौरभ शुक्ला और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिका में हैं।