इस वक्त की बड़ी खबर.. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकॉन्ट हैक कर दिया गया है..इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है। यही नहीं उन्हें एक साल से 'अभद्र संदेश' भी मिल रहे हैं।
इस रहस्य को सुलझाने के लिए अमिताभ ने पुलिस से मदद मांगी है।
72 वर्षीय अमिताभ ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को सूचित किया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है।
अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट किया, "घड़ा भर चुका है। पिछले एक साल से अभद्र संदेश मुझे मिल रहे हैं। अभी-अभी सब पुलिस के हवाले किए।"
इससे पहले अमिताभ ने लिखा था कि "किसी ने उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर दिया और ये दिखा दिया कि वो एडल्ट साइट्स फॉलो करते हैं..अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा कि जिस किसी ने भी ये किया है वो ये तरकीबें किसी दूसरे पर आजमाएं..उन पर ये सब तरीके काम नहीं आएंगे.. "
Wednesday, September 02, 2015 17:30 IST