भाग मिल्खा, मेरी कोम के बाद अज़हर करेंगे रॉब मिलर ​

Thursday, September 03, 2015 22:30 IST
By Santa Banta News Network
इंटरनेशनल स्टंट और स्पोर्ट्स डायरेक्टर रोबर्ट मिलर उर्फ़ रॉब मिलर ​जिन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मे जैसे की जॉन मिलर मस्ट डाई और लिसेंस टू वेड इसके अलावा इंटरनेशनल सिटकॉम वन ट्री हिल और द ऑफिस उनकी आगमी प्रोजेक्ट्स के साथ ही वे एमएसएम मोशन पिचर्स और बालाजी मोशन पिचर्स की फिल्म अझर के स्पोर्ट्स सीन का निर्देशन करेंगे इस फिल्म में इमरान हाश्मी , क्रिकेटर अजहर के किरदार में नजर आयेंगे।

यह स्पोर्ट्स डायरेक्टर नेशनल अवार्ड फिल्म मेरी कोम , भाग मिल्खा भाग और चक दे इंडिया के लिए अपना जोहर दिखा चुके हैं अब वे अज़हर फिल्म के कई महत्वपूर्ण हाईलाइट सीन को और भी एंटरटेनिंग बनायेंगे। सूत्रों की माने तो रॉब और उनकी स्टंट टीम फ़िलहाल लंदन में है जहाँ अज़हर की शूटिंग चल रही है। हालही में क्रिकेटर अज़हरुद्दीन को लंदन के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था , वे लंदन में देखना चाहते थे की फिल्म में क्रिकेट के सीन कैसे फिल्माए जा रहे है और वे साथ इमरान को सपोर्ट करने लंदन पहुंचे। यह देखने के लायक होगा की अज़हर की टेक्निक और रॉब मिलर का अनुभव बड़े पर्देपर और भी अच्छा लगेगा।

रॉब मिलर कहते है " हम फिल्म के बोर्ड पर आने से बेहद उत्साहित है , यह काफी मजेदार है की हम फिल्म के बेहद नाजुक क्रिकेट के सीन फिल्मा रहे है। इमरान फुल ओन फॉर्म में है उन्होंने सही मायनो में कड़ी मेहनत कर अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स अच्छा किया है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स ​की आगामी फिल्म ​'अजहर​'​ 13 मई 2016 को रिलीज होनी है।
कार्तिक और श्रीलीला की रोमांटिक मिरर सेल्फी ने किया लोगों को हैरान, आखिर क्या है माजरा!

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के कारण

Wednesday, May 14, 2025
द रॉयल्स: ईशान खट्टर ने आईएमडीबी एक्सक्लूसिव में इस वजह से कहा जीनत अमान शनदार ट्रीटमेंट की हकदार!

हाल ही में ओटीटी पर रिलीज़ हुई द रॉयल्स का प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, क्योंकि इसमें कई स्टार्स के साथ

Wednesday, May 14, 2025
जान्हवी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन: क्यों हैं लोग एक्टर्स की हॉट फिटनेस के दीवाने!

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर, जो कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं, न केवल एक होनहार कलाकार के

Wednesday, May 14, 2025
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT