इंटरनेशनल स्टंट और स्पोर्ट्स डायरेक्टर रोबर्ट मिलर उर्फ़ रॉब मिलर जिन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मे जैसे की जॉन मिलर मस्ट डाई और लिसेंस टू वेड इसके अलावा इंटरनेशनल सिटकॉम वन ट्री हिल और द ऑफिस उनकी आगमी प्रोजेक्ट्स के साथ ही वे एमएसएम मोशन पिचर्स और बालाजी मोशन पिचर्स की फिल्म अझर के स्पोर्ट्स सीन का निर्देशन करेंगे इस फिल्म में इमरान हाश्मी , क्रिकेटर अजहर के किरदार में नजर आयेंगे।
यह स्पोर्ट्स डायरेक्टर नेशनल अवार्ड फिल्म मेरी कोम , भाग मिल्खा भाग और चक दे इंडिया के लिए अपना जोहर दिखा चुके हैं अब वे अज़हर फिल्म के कई महत्वपूर्ण हाईलाइट सीन को और भी एंटरटेनिंग बनायेंगे। सूत्रों की माने तो रॉब और उनकी स्टंट टीम फ़िलहाल लंदन में है जहाँ अज़हर की शूटिंग चल रही है। हालही में क्रिकेटर अज़हरुद्दीन को लंदन के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था , वे लंदन में देखना चाहते थे की फिल्म में क्रिकेट के सीन कैसे फिल्माए जा रहे है और वे साथ इमरान को सपोर्ट करने लंदन पहुंचे। यह देखने के लायक होगा की अज़हर की टेक्निक और रॉब मिलर का अनुभव बड़े पर्देपर और भी अच्छा लगेगा।
रॉब मिलर कहते है " हम फिल्म के बोर्ड पर आने से बेहद उत्साहित है , यह काफी मजेदार है की हम फिल्म के बेहद नाजुक क्रिकेट के सीन फिल्मा रहे है। इमरान फुल ओन फॉर्म में है उन्होंने सही मायनो में कड़ी मेहनत कर अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स अच्छा किया है।
बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स की आगामी फिल्म 'अजहर' 13 मई 2016 को रिलीज होनी है।
Thursday, September 03, 2015 22:30 IST