किसी न्यूकमर के लिए पहली बार कैमरा फेस करना आसान नहीं होता है इस बारे में मंदना करीमी से बेहतर और कोई नहीं जनता है जिन्होंने फिल्म भाग जोहनी के दौरान पहली बार कैमरा फेस किया था फिल्मो में आने से पहले मंदना ने बहुत सारे नामी डिज़ाइनर के लिए मॉडलिंग भी की टेलीविजन कमर्सिअल भी किये हैं।
अब मंदना नज़र आएँगी शिवराम नायर की एक्शन थ्रिलर फिल्म भाग जॉनी, और उनके अपोज़िट नज़र आएंगे कुणाल खेमू यह फिल्म इसी साल रिलीज़ करने के लिए स्लटेड् है,हर न्यूकमर की तरह जब मंदना फर्स्ट टाइम कैमरा फेस कर रही थी तो वे काफी नर्वस थी फिल्म का पहला ही सीन इमोशनल था और डायलॉग भी थोड़े लम्बे थे मंदना जब अपना पहला सीन दे रही थी तब वे डायलॉग्स भूल गयी और स्तब्ध रह गयी।
इस बारे में मांडना का कहना है की " मैं जब पहली बार कैमरा फेस किया तो मैं बहुत नेर्वर्स हो गयी थी पर सेट मौजूद सारे लोग बहुत ही सपोर्टिव थे उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया , मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था और मेरे आँखों से आंसू आ गए , पर मैं डायरेक्टर शिवराम की शुक्रगुज़ार हु की उन्हें मुझपर भरोसा किया।
Thursday, September 03, 2015 11:30 IST