फिल्म शानदार की टीम कामयाब और शानदार लोगो से भरी है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। एक तरफ शाहिद कपूर ने अपनी पिछली फिल्म हैदर ने कई नेशनल अवार्ड्स हासिल किये और शाहिद ने भी ढेर सारे अवार्ड्स बटोरे वहीँ दूसरी तरफ क्वीन निर्देशक विकास बहल जिनकी जितनी तारीफ़ की जाये कम है, जो खुद एक अवार्ड विनिंग निर्देशक हैं और उन्होंने भी क्वीन के नैशनल अवॉर्ड जीता है।
साथ ही 2 स्टेट्स और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से सफलता और प्रोत्साहन मिलने के बाद अब आलिया किसी बिग स्टार से कम नहीं, उनकी तुलना भी कामयाब अभिनेत्रियों में ही होती है और हो भी क्यों न, अपनी पहली ही फिल्म से आलिया को सफलता प्राप्त हो गई थी।
ये तीन कामयाब कॉम्बो किसी फिल्म में साथ नज़र आएँगे तो फिल्म को शानदार होना ही है,क्यूंकि फिल्म की टीम और नाम दोनों शानदार है।
शाहिद और अलिया की साथ में ये पहली फिल्म है और ट्रेलर ने लोगो में फिल्म देखनी की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। फिल्म 22 अक्टूबर 2015 को रिलीज़ होगी।
Thursday, September 03, 2015 12:30 IST