मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा की आगामी हास्य फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' न केवल अभिनेता, बल्कि बतौर गायक भी पहली फिल्म है। उनका कहना है कि उन्होंने इसके गाने 'बम बम' की कुछ लाइनें गाई हैं।
कपिल ने आज ट्विटर पर यह भी बताया कि वह फिल्म के गाने 'जुगनी' की शूटिंग कर रहे हैं। कपिल ने कहा, "नए गाने 'जुगनी' की शूटिंग कर रहा हूं। 'बम बम' पांच सितंबर को रिलीज हो रहा है। मैंने भी गाया है थोड़ा सा। उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को पसंद आएगा।"
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में अभिनेत्री एली अवराम, मंझरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, साईं लोकूवोर्ड्स, अरबाज खान और वरुण शर्मा भी हैं। मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान निर्देशित 'किस किसको प्यार करूं' 25 सितंबर को रिलीज होनी है।
Thursday, September 03, 2015 16:30 IST