हिंदी सिनेमा के 'झकास' अभिनेता अनिल कपूर 58 की उम्र में भी जवां और चुस्त-दुरुस्त दिखने का श्रेय जिंदगी के प्रति अपनी सकारात्मकता और इस वास्तविकता को देते हैं कि वह अपनी उम्र और हैसियत को लेकर 'भ्रम' में नहीं हैं।
अनिल से उनके चाहने वाले और जानने वाले आए दिन कहते रहते हैं कि वह साल-दर-साल जवां हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने बीते मंगलवार को संवाददाताओं को याद दिलाया कि वह वास्तव में तीन बच्चों-सोनम, रिया और हर्षवर्धन के पिता हैं, जिनकी उम्र 20 साल से ज्यादा है।
अनिल ने कहा, "मैं भुलावे में नहीं हूं। मैं जानता हूं कि मैं क्या हूं।" उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्म की, जिसमें अपनी असल उम्र और रुतबे यानी एक पिता की भूमिका निभाने का मौका मिला।
अनिल ने आगे कहा, "कई बार लोग इस भुलावे में जीते हैं कि वे बहुत बड़े सितारे हैं और ये कि मैं एक महान अभिनेता, बहुत आकर्षक, जबर्दस्त अभिनेता और बहुत जवां हूं'..लेकिन मैं जानता हूं कि मेरी सच्चाई क्या है।"
अनिल की आगामी फिल्म 'वेलकम बैक' है, जो इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
Friday, September 04, 2015 17:30 IST