नील नितिन मुकेश लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस वक्त उनके पास कुछ अच्छी फिल्में हैं। इनमें 'दशहरा' और 'वजीर' के अलावा सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी शामिल है। इस फिल्म में वो सलमान खान के छोटे भाई के किरदार में नजर आएंगे।
फिलहाल नील ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''प्रेम रतन धन पायो' के सेट पर आखिरी दिन। अब आपसे थिएटर्स में मुलाकात होगी।' ये रही उनकी सेल्फी, जिसमें वो पर्पल शर्ट में काउच पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।
नील ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है और साथ ही सूरज बड़जात्या की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके है कौन' का एक गाना भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को सूरज बड़जात्या ही बना रहे हैं। इसमें सलमान, सोनम और नील के अलावा अरमान कोहली, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और अनुपम खेर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए भी खास है कि इसके जरिए सलमान और बड़जात्या 15 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। आखिरी बार दोनों ने मिलकर फिल्म 'हम साथ साथ है' में काम किया था, जो कि सुपरहिट रही थी।
Saturday, September 05, 2015 09:30 IST