बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उन्होंने सेट पर जल्दी पहुंच कर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म अकीरा की शूटिंग कर रही हैं। सोनाक्षी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर खुशी से इस बात की जानकारी दी कि वह सेट पर 20 मिनट पहले पहुंच गईं, उस समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था। सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा 'मैंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, जब मैं शूट पर साढे सात बजे पहुंच गई, यानी 20 मिनट पहले। सेट पर कोई और नहीं था। 30 मिनट में ठाणे पहुंच गई।'
उल्लेखनीय है कि ए.आर.मुरगादास निर्देशित अकीरा वर्ष 2011 में प्रदर्शित तमिल फिल्म मौन गुरु की ङ्क्षहदी रिमेक है। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप और शत्रुघ्न सिन्हा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Saturday, September 05, 2015 11:30 IST