रैपर यो यो हनी सिंह की नई संगीत वीडियो 'धीरे-धीरे' में अपनी जबर्दस्त केमिस्ट्री का जलवा बिखेर रहे ऋतिक रोशन और सोनम कपूर ने अब फिल्म में साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। मंगलवार को 'आशिकी' फिल्म के मशहूर गाने 'धीरे धीरे' के नए संस्करण को लांच किया गया, जिसे हनी सिंह ने गाया है। इस दौरान ऋतिक ने मीडिया को बताया, "मैं सोनम के साथ काम करना चाहता हूं। मेरे ख्याल से हमें साथ में एक फिल्म करनी चाहिए।"
सोनम ने भी ऋतिक की तारीफ में कहा, मैं उनके साथ फिल्म में भी काम करना पसंद करूंगी।
ऋतिक और सोनम ने इससे पहले एक स्मार्टफोन के विज्ञापन में भी साथ काम किया है। अब वह 'धीरे धीरे' के नए संस्करण में नजर आ रहे हैं, जिसका निर्देशन अहमद खान ने किया है। मूल 'धीरे धीरे' गाना मशहूर गायक कुमार सानू और अनुराधा पौंडवाला ने गाया है।
Saturday, September 05, 2015 13:30 IST