अभिनेत्री-निर्माता मलाइका अरोड़ा खान डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा रीलोडेड' में धमाकेदार एंट्री करेंगी। इस शो में मलाइका अरोड़ा निर्णायक (जज) की भूमिका में नजर आएंगी। करण जौहर के इस शो को छोड़ने के बाद उनकी एंट्री हो रही है। मलाइका को करण का फोन आया और वह सह-निर्णायकों एवं शो के प्रतिभागियों द्वारा किए गए उनके भव्य स्वागत से हैरान रह गईं।
शो के मंच से एक सूत्र ने बताया कि मलाइका प्रवेश तो हमेशा से ही भव्य रहता है। उन्हें 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर एक बड़े से दिल के आकार के एक डब्बे में शो में प्रवेश करते देखा गया। उन्हें देखकर प्रतिभागी और अन्य निर्णायक काफी खुश थे।
सूत्र ने आगे बताया कि उन्हें शो में अपने पहले दिन पर इतने बड़े हौरान कर देने वाले स्वागत की उम्मीद नहीं थी। शाहिद ने मलाइका को 'झलक कनेक्ट' के लिए मंच पर बुलाया, जहां उनकी बात उनके शंभु नाम के एक प्रशंसक से कराई गई और बाद में पता चला कि वह करण थे। शो के इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को 'कलर्स' चैनल पर होगा।
Saturday, September 05, 2015 15:30 IST