फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा की महज 22 साल की उम्र में विमान यात्रियों को आतंकवादियों से बचाने के प्रयास में जान चली गई थी।
सोनम ने सोमवार को ट्वीट किया, "एक अद्वित्तीय शक्ति, उस हिम्मत को जिसने मुझे प्रेरणा दी, सलाम। नीरजा भनोट को मेरा सलाम।"
नीरजा पर बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं, जिसमें दिग्गज कलाकार शबाना आजमी नीरजा की मां का किरदार निभा रही हैं। माधवानी की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है।
नीरजा का जन्म 7 सितम्बर, 1963 को चंडीगढ़ में हुआ था। वह पैनएम की उड़ान संख्या 73 की परिचारिका थीं, जिसे आतंकवादियों ने 5 सितम्बर, 1986 को अगवा कर लिया था।