31 अक्टूबर ​में वीरदास गंभीर लुक होगी

Friday, September 18, 2015 11:30 IST
By Santa Banta News Network
एक्टर वीरदास अपनी अगली थ्रिलर फिल्म 31 अक्टूबर है। इस फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के हत्या के समय को दर्शाएगी। इस फिल्म की कहानी की लिए एक्टर को बेहद संवेदनशील और परिपक्व दिखे ऐसा लुक चाहिए था इसीलिए वीरदास ने अपना ८ किलो वजन बढ़ाया साथ ही उन्होंने कई महीनो तक अपनी दाढ़ी और मूछें भी बढ़ाई इस किरादर के लिए उन्होंने बेहद कड़ी मेहनत ली है इस किरदार के लिए वीरदास ने पगड़ी भी पहनी जो वे शूट पर हरवक्त पहने रखते थे। वीरदास का यह लुक अब तक के उनके सभी फ़िल्मी लुक्स से एकदम अलग है।

वीरदास कहते है " देवेन्द्र एक सीधा साधा आदमी है जो की तिलक नगर से है। में इस में एक देसी इंजीनियर हु जो की बेहद नेक किसम का इंसान है और इस करदार में सही लगु इस लिए कड़ी मेहनत की है। मेने मेरा वजन बढ़ाया क्यूंकि एक हटकट्टा दिल्ली का पंजाबी दिखु साथ ही ,मेने कई महीनो तक बाल और दाढ़ी बढ़ाई तथा पंजाबी सुधारने के लिए कई महीनो तक क्लासेस गया हु। यह ऐसी फिल्म है की में यह करना चाहता था और जिस तरह से इस फिल्म को वर्ल्ड में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है वह काफी बढ़िया है।
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT