अर्जुन कपूर और मनीष मल्होत्रा पहली बार साथ काम करेंगे

Friday, September 18, 2015 16:30 IST
By Santa Banta News Network
अर्जुन कपूर निर्देशिक आर.बाल्की की आगामी फिल्म की एंड का में एक हाउस हसबैंड के किरदार में नजर आने वाले है और इस फिल्म में अर्जुन के पत्नी का किरदार निभा रही है। यह पहली बार हो रहा है की मनीष मल्होत्रा अर्जुन कपूर की स्टाइल डिजाइन करेंगे इस से पहले अर्जुन को हर फिल्म के लिए कुणाल रावत ने अर्जुन का स्टाइल डिजाइन किया हुआ है। की एंड का के लिए मनीष मल्होत्रा फिल्म के दोनों कलाकारों के स्टाइल डिजाइन करेंगे।

​मनीष मल्होत्रा कहते है " अर्जुन जब ५ वर्ष आयु का था में तभी से उसे पहचानता हु और आज में उसके साथ ​काम कर रहा हु इसे में काफी एन्जॉय कर रहा हु। अर्जुन कपड़ो के मामलो में बहुत पंक्चुअल है वे फिटिंग और अलग अलग किस्म के कपडे ट्राय करते है , वे जो कलर पसंद करते है वह मुझे भी पसंद है। और मेरा मानना है की आर बल्कि एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी स्क्रिप्ट से पूरी तरह जुड़े हुए रहते है वे अपनी फिल्मो में ज्यादा ग्लैमर पसंद नहीं करते ,और वे हमेशा से अपनी फिल्मे में स्मार्ट और ब्लॉक रंग के ऑउटफिट पसंद करते हैं।
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT