एरोस इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म बाजीराव मस्तानी का गजानना सॉन्ग कल १५ सितम्बर को पुणे स्थित श्री छत्रपति शिवजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,बालेवाड़ी स्टेडियम में किया गया।
इस फिल्म का पैमाना बड़े स्तर का है और इसीलिए निर्माताओ ने फिल्म के सॉन्ग गजानना का एक महत्वाकंक्षी लॉन्च किया, लॉन्च के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा को मानव शृंखला के जरिये स्टेडियम में बनाया गया। इस मानव शृंखला बनाने के लिए पुणे अलग अलग स्कूल के ५२०० बच्चो ने सहभाग लिया। यह मानव श्रृंखला द्वारे ऐसा पहली बार हुआ की किसी सॉन्ग लॉन्च गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना पाया हो, यह फिल्म के प्रमोशन का सबसे बड़ा हिस्सा बन गया है।
पुणे स्थित इस इवेंट में गजानना सॉन्ग को अपने आवाज देने वाले सुखविंदर सिंह ने स्टेडियम अपनी सुमधुर आवाज से गजानना सॉन्ग गाकर सभी को मंत्रमुग्ध करदिया।
फिल्म के निर्माता ,निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा " मुझे नहीं लगता की इस से और बेहतर कैम्पेन हो सकता था, जिस तरह बड़े स्तर पर गजनना सॉन्ग का लॉन्च हुआ है जो की फिल्म के प्रमोशन के लिए बहुत अच्छी बात है। इस फिल्म के लिए बतौर फिल्म मेकर काम करना मेरे लिए आध्यात्मिक यात्रा करने जैसा है। गजानना सही मायनो में उत्साह के प्रतिक है।