निर्देशक रिखिल बहादुर द्वारा निर्देशित तथा वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स निर्मित 'टाइम आउट, इस फिल्म में दो भाइयो की उम्र के नौजवान पड़ाव पर होने वाली हलचल की कहानी है , जो की उनके जर्नी को दिखाती है। हाल ही में फिल्म टाइम आउट की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। उस वक्त जब पुलिस शूटिंग के लोकेशन पर पहुंची तो शूटिंग कुछ देर के लिए रुक गयी।
सूत्रों के मुताबिक " फिल्म होमोसेक्सुँलिटी जैसे सेंसेटिव विषय पर बन रही है ,और जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब सोसायटी के मेंबर्स को लगा की कुछ अनुचित घटना उनके परिसर में घट रही है , मेंबर्स को यह बात पता नहीं की फिल्म की शूटिंग चल रही है उसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी यह फिल्म के टीम ने बताया इस लिए उन्होंने शक की आधार पर पुलिस को बुलाया।
चिराग मल्होत्रा,प्रणय पचौरी और वेदब्रत राव अभिनीत फिल्म टाइम आउट इस महीने की २५ सितम्बर २०१५ को सभी सिनेमाग्रह में प्रदर्शित होगी।
Monday, September 21, 2015 17:30 IST