बॉलीवुड जगत में 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले लेखक और निर्देशक प्रदीप सरकार ने अपने अगले विज्ञापन शूट के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को चुना है। यह एक सूट के ब्रांड का विज्ञापन है जिसकी शूटिंग कल से फिल्मिस्तान स्टूडियो में शुरू की जाने वाली है।
नवाज़उद्दीन का पिछला विज्ञापन उनके असल ज़िन्दगी पर आधारित था लेकिन यह विज्ञापन उनके पिछले विज्ञापन से काफी अलग होनेवाला है। इनदिनों नवाज़ुद्दीन विज्ञापन जगत के चहिते बनते जा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में नवाज़ुद्दीन का यह तीसरा विज्ञापन है।
Monday, September 21, 2015 19:30 IST