अभिनेता विवेक ओबेरॉय हमेशा ही समाज सेवा करते है, वे कैंसर के मरीजों के लिए कैंसर पेशंट्स ऐड असोसिएशन नामक संस्था चलाते है साथ ही देवी नामक एक और संस्था चलाते है जिस से ३५०० लड़कियों के शिक्षा का जिम्मा उठाते है। विवेक ओबेरॉय अब समाज सेवा की खातिर आइस बकेट चैलेंज कर रहे है।
आइस बकेट चैलेंज द्वारा फण्ड इकठ्ठा किया जाता है , यह चैलेंज पुरे वर्ल्ड समेत बॉलीवुड के कई सितारे कर चुके है जैसे की अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा , सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख इन्होने पिछले वर्ष आइस बकेट चैलेंज पूरा किया है।
विवेक ओबेरॉय यह चैलेंज इस चैलेंज के फाउंडर नैंसी फ्रट्स के समक्ष करेंगे। पिछले वर्ष इस चैलेंज से तक़रीबन १४० मिलयन डॉलर की राशि जमा हुई थी जिससे एएलएस जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। विवेक आगे कहते है " नैंसी मेरे लिए एक असली हीरो है , जिस तरह से उन्होंने एक यूनिक तरीकेसे बीमारी के इलाज के लिए फण्ड इकट्ठा किया और बीमारी की जानकारी लोगो तक पहुंचाई , उन्होंने कई जाने बचाई है , वे एक प्रेरणा स्त्रोत है।
Monday, September 21, 2015 20:30 IST