विवेक ओबेरॉय पूरा करेंगे आइस बकेट चैलेंज

Monday, September 21, 2015 20:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ​हमेशा ही समाज सेवा करते है, वे कैंसर के मरीजों के लिए कैंसर पेशंट्स ऐड असोसिएशन नामक संस्था चलाते है साथ ही देवी नामक एक और संस्था चलाते है जिस से ३५०० लड़कियों के शिक्षा का जिम्मा उठाते है। विवेक ओबेरॉय अब समाज सेवा की खातिर आइस बकेट चैलेंज कर रहे है।

​आइस बकेट चैलेंज द्वारा फण्ड इकठ्ठा किया जाता है , यह चैलेंज पुरे वर्ल्ड समेत ​बॉलीवुड के कई सितारे कर चुके है जैसे की अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा , सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख इन्होने पिछले वर्ष आइस बकेट चैलेंज पूरा किया है।

विवेक ओबेरॉय यह चैलेंज इस चैलेंज के फाउंडर नैंसी फ्रट्स के समक्ष करेंगे। पिछले वर्ष इस चैलेंज से तक़रीबन १४० मिलयन डॉलर की राशि जमा हुई थी जिससे एएलएस जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। विवेक आगे कहते है " नैंसी मेरे लिए एक असली हीरो है , जिस तरह से उन्होंने एक यूनिक तरीकेसे बीमारी के इलाज के लिए फण्ड इकट्ठा किया और बीमारी की जानकारी लोगो तक पहुंचाई , उन्होंने कई जाने बचाई है , वे एक प्रेरणा स्त्रोत है।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT