फिल्म टाइम आउट के मुख्य किरदारों में एक जोरदार लिप लॉक सीन होना था पर या सीन फिल्माने के लिए दोनों नए कलाकारों के बीच ४५ रीटेक हुए। फिल्म टाइम आउट में अभिनेता प्रणय पचौरी जो की फिल्म के मुख्य कलाकार है और सानया अरोरा उनकी सह कलाकार है तथा फिल्म का निर्देशन रिखिल बहादुर कर रहे है। फिल्म के लिए एक परफेक्ट किसिंग सीन फिल्माने के लिए इन सभी को कढ़ी मेहनत करनी पड़ी जहा निर्देशक कट एक्शन कहते रहे और वही किस मिस होते रहे आखिर ४५ रीटेक के बाद यह किसिंग सीन परफेक्ट हुआ।
फिल्म में सीन की डिमांड थी की सानया को प्रणय के साथ लिप लॉक करना लेकिन यह सीन दोनों को फिल्मा ने में बड़ी कठिनाई पेश आरही थी। सीन के लिए पैशन जरुरी था जब पैशन नहीं दिखा तो निर्देशक दोनों कलाकारों को गुस्साए तब जाकर ४५ रीटेक और ६ घंटो के इन्तेजार के बाद परफेक्ट किसिंग सीन पूरा हुआ।
निर्देशक रिखिल बहादुर द्वारा निर्देशित तथा वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स निर्मित 'टाइम आउट, इस फिल्म में दो भाइयो की उम्र के नौजवान पड़ाव पर होने वाली हलचल की कहानी है , जो की उनके जर्नी को दिखाती है।
Monday, September 21, 2015 21:30 IST