बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने शबाना आजमी के साथ "तहजीब" और "हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड" जैसी फिल्में की हैं। वहीं उनका कहना है कि वह अनुभवी अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता की मानवतावादी प्रेरणा के लिए आभारी हैं। पूर्व मिस एशिया पैसिफिक ने शुक्रवार को शबाना आजमी के 65वें जन्मदिन पर ये बातें कहीं।
दीया ने टि्वटर पर लिखा, "शबाना आजमी जन्मदिन मुबारक हो। आप कमाल हैं और मैं आपकी मानवता की प्रेरणा के लिए आभारी हूं।" फिल्म "दिल ध़डकने दो" की अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा ने शबाना को अपनी पसंदीदा कहा। उन्होंने टि्वटर पर लिखा "शबाना आजमी जन्मदिन मुबारक हो। मेरी पसंदीदा। हमेशा बहुत सुंदर, बहुत सा प्यार।"
अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी प्रियंका की बात से सहमत हैं। ""शबाना आजमी, जन्मदिन मुबारक हो। आप मेरी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।"" वहीं शबाना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मैं इस प्यार के लिए बहुत उत्साहित हूं। सम्मानित और अच्छा महसूस कर रही हूं, सभी का शुक्रिया। आप सभी मेरी ताकत हो।"
Tuesday, September 22, 2015 11:30 IST