'तलवार' साल 2008 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में दंत चिकित्सक दंपति की बेटी 14 साल की आरुषि तलवार और उसके परिवार के घरेलू नौकर हेमराज की रहस्यमयी तरीके से हुई हत्या पर आधारित है।
टीआईएफएफ में फिल्म के प्रीमियर के दौरान मेघना, अभिनेता इरफान खान और निर्माता-लेखक विशाल भारद्वाज भी मौजूद थे।
मेघना हिन्दी सिने जगत की दिग्गज कलाकार राखी और लोकप्रिय गीतकार-लेखक गुलजार की बेटी हैं। उन्होंने इस फिल्म में पुलिस जांच और हत्या की रात के कई तथ्यों को दर्शाया है।
टीआईएफएफ में फिल्म के प्रदर्शन के बाद मेघना ने कहा, "अगर फिल्म देखने के बाद इस मामले को फिर से देखने पर बहस छिड़ती है, तो फिल्म का उद्देश्य पूरा हो जाएगा।"
मेघना से जब फिल्म के शीर्षक 'तलवार' के चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह शीर्षक न्याय की देवी के हाथों में रखी तलवार को दर्शाता है।"
फिल्म में अहम किरदार निभा रहे इरफान ने कहा कि फिल्म का लक्ष्य इस मामले को लेकर विभिन्न स्रोतों से सामने आए विचारों को खत्म करना है।
वहीं, भारद्वाज ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है और इसकी पटकथा लिखने के दौरान उन्होंने थोड़ी स्वतंत्रता रखी।