बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने सामान्य ज्ञान की कम जानकारी को लेकर अभिनेत्री आलिया भट्ट की होने वाली खिंचाई से उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने इस कमी को दूर कर लिया है और अब उनकी जानकारी किसी 65 साल के अनुभवी बुजुर्ग की तरह है।
फिल्म 'शानदार' में आलिया के साथ काम करने वाले शाहिद ने फिल्म के प्रचार के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों और संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, "आलिया की उम्र सिर्फ 22 साल है, लेकिन उनका अनुभव किसी 65 साल के बुजुर्ग की तरह है। ऐसा कुछ नहीं है, जो वह जानती ना हों। उनके पास सभी सवालों के 'शानदार' जवाब हैं। आप उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं।"
गौरतलब है कि आलिया का उस वक्त काफी मजाक बनाया गया था जब उन्होंने फिल्मकार करण जौहर के शो में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भारत का प्रधानमंत्री बताया था। विकास बहल निर्देशित 'शानदार' 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
Tuesday, September 22, 2015 13:30 IST