अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'खूबसूरत' ने शनिवार को एक साल पूरा कर लिया है। वहीं अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म की शूटिंग का समय उनकी जिंदगी का खास पल था।
फिल्म 'रांझणा' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पूरी टीम की तस्वीर साझा की और साथ ही शीर्षक भी लिखा, "खूबसूरत को एक साल पूरा!! पूरी टीम को याद कर रही हूं। सभी को बहुत-बहुत प्यार। मेरी जिंदगी का अच्छा समय।"
अभिनेत्री ने अपनी दूसरी तस्वीर भी साझा की, जो फिल्म की शूटिंग के प्रथम दिन की थी।
सोनम ने दूसरी तस्वीर पर शीर्षक लिखा, "शूटिंग का पहला दिन।"
शशांक घोष द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'खूबसूरत' सोनम की बहन रिया कपूर, पिता अनिल कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा सह-निर्मित थी।
इस फिल्म के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत की।
Wednesday, September 23, 2015 21:30 IST