फिल्मकार संजय गुप्ता को मॉल और बाजारों में जाकर फिल्म का प्रचार करना तुच्छ कार्य लगता है। संजय अपनी आगामी फिल्म 'जज्बा' का प्रमोशन नए अंदाज में और प्लान तरीके से करने का फैसला किया है।
फिल्म 'जज्बा' से अभिनेत्री एश्वर्या रॉय बच्चन बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में इरफान खान भी एश्वर्या के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रमोशन पर अपने विचार साझा करते हुए संजय ने ट्वीट किया, "सितारों को मॉल या बाजारों में देखने का इतना क्या जुनून है। क्या उन्हें टीवी पर देखना काफी नहीं है?"
गुप्ता ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' की सफलता का उदाहरण देते हुए बताया, "आमिर प्रचार के लिए किस मॉल में गए थे? होशियार लोग रणनीतियां नहीं बनाते हैं। यह तो दर्शक होते हैं जो ट्रेलर से ही फिल्म के बारे में अनुमान लगा लेते हैं।"
'जज्बा' के प्रचार के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा, "हमारे पास 'जज्बा' के प्रमोशन कार्य को संभालने के लिए जी स्टूडियो की बेहतरीन टीम है और मुझे उन पर पूरा विश्वास है।"
उन्होंने कहा, "बिना देखे किसी भी शहर जाकर प्रचार करने से बेहतर योजनाबद्ध तरीके से प्रमोशन कर फिल्म का अधिकतम प्रभाव डालने का फैसला किया है।
संजय की फिल्म 'जज्बा' सिनेमाघरों में 9 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
Wednesday, September 23, 2015 22:30 IST