कई लोगों के लिए रविवार की सुबह का मतलब बिस्तर, कंबल और कॉफी होता है लेकिन अर्जुन रामपाल के लिए यह दिन संगीतमय है।
अर्जुन ने टि्वटर पर लिखा, "रविवार सुबह। पियानो, गिटार और बहुत सारे अलग-अलग गीत बजाए जा रहे हैं। कुछ गाने बनाने और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। रॉक ऑन।"
फिल्म अभिनेता 2008 की संगीतमय फिल्म "रॉक ऑन" की अगली क़डी के माध्यम से ब़डे पर्दे पर कदम रखने को तैयार हैं। पिछले दिनों वे अपनी पत्नी मेहर जेसिया के साथ रिश्ते में क़डवाहट को लेकर सुर्खियों में छाए रहे।
फिल्म "रॉक ऑन 2" से करियर की शुरूआत कर रहे शुजात सौदागर द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें मूल फिल्म से फरहान अख्तर, अर्जुन, पूरब कोहली और प्राची देसाई नजर आएंगे। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इसकी मुख्य अभिनेत्री के रूप में जु़डी हैं।
Thursday, September 24, 2015 12:30 IST