बॉलीवुड अभिनेत्री आतिया शेट्टी ने कहा कि उनके लिए अपने पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अभिनय करना काफी 'अजीब' अनुभव होगा।
आतिया ने फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "पापा के साथ अभिनय करना अजीब होगा। ज्यादातर समय तो मैं डरी हुई रहूंगी।"
आतिया ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अवसर मिले, तो वह अपने पिता के लोकप्रिय गीत 'शहर की लड़की' पर डांस करना चाहेंगी।
आतिया को पता है कि उनके लिए यह एक शुरुआत है और उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में अभी स्पर्धा का विचार नहीं है, क्योंकि आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा सहित बॉलीवुड के अधिकांश युवा प्रतिभावान कलाकार स्वयं को बड़े पर्दे पर साबित कर चुके हैं।
अभिनेत्री से जब गायिकी के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने स्वयं को 'बाथरूम सिंगर' बताते हुए कहा, "अगर मुझसे कहा जाएगा, तो मैं निश्चित रूप से फिल्म के लिए गाना चाहूंगी।"
Thursday, September 24, 2015 15:30 IST