बॉलीवुड हिरोइन और फिल्मकार पूजा भट्ट ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी अफवाहों को लेकर कहा कि वह 'पूरी तरह अकेली' हैं और उनका इसी तरह रहने का इरादा है।
पूजा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी 'लव लाइफ' को लेकर अटकलें लगा रहे लोगों से कहना चाहूंगी कि मैं पूरी तरह अकेली हूं और मेरा इसी तरह रहने का इरादा है।' उन्होंने कहा, 'अगर कभी प्यार होता भी है तो ऐसे समय में जब आसपास शालीनता की कमी है, आपको मैं खुद इसके बारे में बताऊंगी, कोई टैबलॉयड आपको इसकी जानकारी नहीं देगा।'
'जिस्म 2' फिल्म की निर्देशक पिछले साल अपने पति मनीष मखीजा से अलग हो गई थीं। दोनों 11 साल तक साथ थे।
Thursday, September 24, 2015 17:30 IST