फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि वह खुले विचारों वाले व्यक्ति हैं और दूसरे लोगों के विचारों से प्रभावित होते हैं। कश्यप ने सोमवार को ब्लेंडर्स प्राइड फैशन यात्रा कार्यक्रम के दौरान कहा, `मुझे लगता है कि मैं खुले विचार का व्यक्ति हूं। मैं कई लोगों से प्रभावित होता हूं और हर समय प्रेरणा लेता हूं।`
कश्यप ने कई फिल्में जैसे 'ब्लैक फ्राइडे', 'देव डी', 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में बनाई हैं।
अपने करियर पर प्रभावों के बारे में बात करते हुए कश्यप ने कहा, `जब बच्चा था तो मैं गुरु दत्त से प्रभावित था उसके बाद मार्टिन स्कोरसेस ने मुझे प्रभावित किया।`
उन्होंने कहा, `वर्तमान में जैसे नीरज घेवाण ('मसान' के निर्देशक), चैतन्य तम्हाने ('कोर्ट' के निर्देशक) या हाल ही में मैंने तिथि राम रेड्डी को कन्नड़ फिल्म में देखा। मैंने इस तरह की प्रमुख फिल्मों को कभी नहीं देखा, वह भी सीमित बजट के भीतर। मैं मानता हूं कि ये सभी लोग मुझे प्रेरित करते हैं।`

Thursday, September 24, 2015 22:30 IST