ट्रेवल शो होस्ट करने से शिल्पा ने इंकार किया

Saturday, September 26, 2015 08:30 IST
By Santa Banta News Network
बिग ब्रदर रियलिटी शो की विजेता रह चुकी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज भी लोगो के दिलो पर राज़ कर रही हैं। बिज़नेस वीमेन शिल्पा जो इन दिनों बेस्ट डील टीवी , पर फैशन लाइन , व्यवसाय का आनद ले रही हैं और साथ ही साथ अपने फिटनेस बुक भी लिख रही हैं, हालही में शिल्पा को ​अंतरराष्ट्रीय लाइफ स्टाइल चैनल ने ट्रेवलिंग शो होस्ट करने के लिए अप्रोच किया जो फैशन पर आधारित ​था।

शो का कांसेप्ट कुछ इस प्रकार था की वे दुनिआ के कई शहरो में ट्रेवेल कर ​वहा के फैशन को लोगो तक पहुँचाना और किस तरह लोग अपने पहनावे द्वारा अपनी संस्कृति को जीवित रखते ​है ​ , इस शो में शिल्पा भी फैशन डिज़ाइनर्स के साथ ट्रेवल ​करना था और उस शहर के पारम्परिक परिधानों को धारण ​करना था । पर शिल्पा ने इस शो को होस्ट करने से इंकार कर दिया क्योंकि उनको शो के दौरान फ्रांस, टोक्यो, मेक्सिको ,स्पेन जैसे ​कई ​शहरों ​में ​लगातार ट्रेवलिंग करना​ ​​था, और कई दिनों तक अपने परिवार और बिजनेस से दूर रहना उनके लिए नामुमकिन है।

यह सभी जानते हैं की शिल्पा अपने परिवार और अपने बिज़नेस ​में बहुत ही व्यस्त है। जो अरेंजमेंट शिल्पा के लिए की गयी थी वो उनके शेड्यूल से सूट नहीं कर रहे थे इसीलिए अच्छे खासी रकम मिलाने के बावजूद उन्होंने इस ऑफर को न कर दी।

सूत्रों के मुताबिक शिल्पा को शो का कांसेप्ट बहुत ही पसंद आया था परन्तु कई महीने तक यात्रा करनी ​थी इसीलिए उन्होंने इस शो को होस्ट करने के लिए न कह दिया।
'बेबी जॉन' डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भेड़िया से काफी आगे निकला बिजनेस!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन काफी समय बाद फिल्म 'बेबी जॉन' बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं| आज हम बात करने वाले हैं इसके डे 1 बॉक्स

Thursday, December 26, 2024
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT