बाद में राहुल रवैल ने एसएमएस पर बताया कि 'आप सबको मालूम होगा कि मैंने ऑस्कर जूरी से इस्तीफा दे दिया है। फिल्म कोर्ट का ऑस्कर के लिए चयन होना मेरे इस्तीफे का कारण नहीं है। मैंने त्याग पत्र दिया है इसके चेयरमैन अमोल पालेकर के गलत रवैये की वजह से।'
राहुल रवैल ने ट्वीट कर भी यही कहा कि 'मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि मुझे गर्व है फिल्म कोर्ट के ऑस्कर के लिए सिलेक्शन पर और मैंने कोर्ट की वजह से इस्तीफा नहीं दिया है। मेरे इस्तीफे की वजह हैं अमोल पालेकर।'
गौरतलब है कि पहले भी कई बार ऑस्कर में फिल्मों की एंट्री को लेकर विवाद हुए हैं और पक्षपात के आरोप लगे हैं। कई बार ऐसी फिल्मों को भी ऑस्कर में भेजा गया है जिस पर बहुतों ने उंगली उठाई है।