बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का कहना है कि उन्हें अपने अब तक के करियर में "कट्टी बट्टी" के जैसी अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिली। इमरान ने इस फिल्म के जरिये करीब दो साल के बाद ब़डे पर्दे पर वापसी की है।
इमरान ने बताया, "मुझे इस फिल्म के लिए मेरे करियर की सबसे अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। सभी मुझे कह कह रहे हैं कि यह मेरे अब तक के करियर का सबसे अच्छा काम है।" इमरान खान की "गोरी तेरे प्यार में", "वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा", और "मटरू की बिजली का मंडोला" बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाईं।
अभिनेता ने कहा, "मैं अपनी शुरूआती फिल्मों से काफी निराश हुआ था, लेकिन इस फिल्म ने मुझे वह उपलब्धि दी है, जो मैं वास्तव में पाना चाहता था।" इमरान ने "कट्टी बट्टी" के बाद अभी कोेई फिल्म साइन नहीं की है। उनका कहना है कि पहले लोग उनकी इस फिल्म को देखें और तब वह देखेंगे कि इसके बाद उनके पास किस तरह का काम आता है।

Tuesday, September 29, 2015 08:30 IST