ऑनलाइन हैकिंग के शिकार हुए शाहिद कपूर ने टि्वटर पर अपने प्रशंसकों को खबर दी है कि उनका फेसबुक खाता हैक होने के बाद वापस बहाल हो गया है। शाहिद ने टि्वटर पर लिखा, "फेसबुक खाता बहाल हो गया है। गणपति बप्पा मोरया।"
इससे पहले रविवार रात को अपने खाते के हैक होने की खबर देते हुए शाहिद ने टि्वटर पर लिखा था, "मेरा फेसबुक खाता हैक कर लिया गया है और जल्दी ही बहाल कर दिया जाएगा। अगर आप कुछ भी गलत देखते हैं तो कृपया जान लें कि यह मेरे द्वारा नहीं है।"
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर किसी अभिनेता का खाता हैक किया गया हो। इसी महीने की शुरूआत में अमिताभ बच्चन का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

Thursday, October 01, 2015 17:30 IST