बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इनदिनों अपनी आगामी फिल्म 'जज्बा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में लंबे समय बाद ऐश्वर्या वापसी कर रही है. फिल्म में वे एक दमदार वकील के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं 'जज्बा' निर्देशक ने ऐश्वर्या राय को फिल्म का 'हीरो' बताया है. फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं.
संजय का कहना है कि,' मैंने कई कलाकारों के साथ काम किया है लेकिन ऐश्वर्या किसी से कम नहीं हैं. पुरुष कलाकार अपना होमवर्क पूरा करके नहीं आते हैं लेकिन ऐश्वर्या के साथ ऐसा नहीं हैं. वे बहुत अनुशासन में रहती हैं और उनके साथ शूटिंग करना भी बहुत आसान हैं. वे सेट पर कड़ी मेहनत भी करती हैं.'
फिल्म के कई गाने रिलीज हो गये हैं जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है. इस फिल्म के अलावा वे करण जौहर की आगामी फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में भी नजर आनेवाली हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं ऐश्वर्या इनदिनों 'जज्बा' के प्रमोशन को लेकर कई स्थानों पर घूम रही है.
Sunday, October 04, 2015 08:30 IST