अभिनेता अनिल कपूर "24" के दूसरे सीजन में कुछ दिलचस्प जोडने वाले हैं। यह लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक का भारतीय रूपांतरण है। अनिल ने बुधवार को टि्वटर पर लिखा कि सपनों की टीम मारिओ और होवार्ड के साथ बिजनेस ब्रंचिंग।
"24" के लिए स्टोर में रोमांचक चीजें हैं। अभिनेता "24" से छोटे पर्दे और बड् पर्दे के बीच की खाई को पाटने का काम कर रहे हैं। इसमें वे आतंकवाद विरोधी यूनिट के प्रमुख जय सिंह राठौड की भूमिका निभा रहे हैं। कलर्स पर आने वाला यह शो, न केवल टेलीविजन अवधारणा में बदलाव करेगा, बल्कि प्रोडक्शन मूल्यों में भी बदलाव लाएगा।
इसमें शबाना आजमी, टिस्का चोपडा और मंदिरा बेदी जैसी अभिनेत्रियों ने काम किया था। अनिल ने इससे पहले बताया कि दर्शकों को आगामी सत्र में नए कलाकारों से रूबरू कराया जाएगा।
Sunday, October 04, 2015 10:30 IST