बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार वहीदा रहमान का कहना है कि उन्हें लोकप्रिय अभिनेत्री विद्या बालन में अपनी छवि दिखती है।
वहीदा को अनुपम खेर के टेलीविजन शो 'द अनुपम खेर शो- कुछ भी हो सकता है में देखा गया। वहीदा ने अनुपम के साथ बातचीत करते हुए कहा, एक अभिनेत्री, जिसे देखकर मैं कह सकती हूं कि यह अगली वहीदा रहमान हो सकती हैं, वह विद्या बालन हैं। अनुपम के शो में वहीदा के साथ दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख भी मौजूद थीं। इस एपिसोड का प्रसारण कलर्स चैनल पर चार अक्टूबर को होगा।

Monday, October 05, 2015 18:30 IST