दबंग खान सलमान खान की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की पहली झलकी बीते गुरुवार को जारी की गई।
इस झलकी के साथ ही सलमान अपने प्रशंसकों के लिए 'डबल ट्रीट' लेकर आ रहे हैं। यानी वह इसमें दोहरी भूमिका में हैं। सलमान की फिल्म की पहली झलकी की शुरुआत उनके डायलॉग 'मैं वापस आ गया' से हुई।
सुपरस्टार की 'हम साथ-साथ हैं' और 'हम आपके हैं कौन' की तरह ही यह फिल्म भी पारिवारिक रिश्तों और प्रेम कहानी पर आधारित है। इस में भी सलमान का नाम 'प्रेम' है।
सलमान ने कहा, "फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' हर परिवार के लिए है। हर परिवार में विवाद होते हैं, लेकिन जिनके पास परिवार है, वह किस्मत वाले हैं। यह हर लिहाज से उन फिल्मों में से सर्वाधिक खूबसूरत है, जो मैंने, सूरज व राजश्री ने मिलकर की है।"
इसमें सलमान की जोड़ीदार अभिनेत्री सोनम कपूर हैं। इसके अलावा इसमें अनुपम खेर और नील नितिन मुकेश भी मुख्य भूमिका में हैं। सलमान अभिनीत 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होगी।
Monday, October 05, 2015 22:30 IST