अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'बागी' की शूटिग पूरी कर ली है।
'बागी' फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान हैं।
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह और फिल्म के अन्य कर्मचारी शूटिग खत्म करते नजर आ रहे हैं।
केरल में फिल्म की शूटिग पूरी कर चुकी श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, "पैक अप। केरल में 'बागी' की शूटिंग का आखिरी दिन।"
श्रद्धा ने इसके साथ ही कई फोटो भी साझा की। इनमें से एक सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान के साथ है।
उन्होंने बिनोद के साथ साझा की गई फोटो में लिखा, "बिनोद प्रधान जैसे दिग्गज के साथ काम करके काफी सम्मानित हूं।"
श्रद्धा को उनकी आगामी फिल्म 'बागी' में टाईगर श्रॉफ के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Tuesday, October 06, 2015 10:30 IST