जीशान ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर3' पर शुरू किया काम

Wednesday, October 07, 2015 15:30 IST
By Santa Banta News Network
'मेरठिया गैंग्सटर' के साथ बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले जीशान कादरी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-3' के लिए काम शुरू कर दिया है। जीशान ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' की पटकथा भी लिखी थी।

जीशान ने बताया, 'गुरुवार को ही वासेपुर से वापस आया। मैं वहां सात दिन तक रहा और काफी शोध किया। इसमें निश्चित तौर पर थोड़ा समय लगेगा और यह मुश्किल काम होगा। लेकिन इस साल के अंत तक अधिकतर चीजें सुलझ जाएंगी।'

जीशान ने अनुराग को अपना मार्गदर्शक बताया और कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जीशान ने सरबजीत पर बनी बॉयोपिक के अधिकार भी खरीद लिए हैं। यह बॉयोपिक सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से है।

फिल्म में दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्य राय बच्चन और सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं।
समंदर की लहरों के बीच बिकिनी पहने कातिलाना बदन को फ्लॉन्ट करती नज़र आई - काइली जेनर!

जब भी किसी के मन में हॉटनेस की बात आती है तो हॉलीवुड एक्टर्स का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर उन्हीं हॉलीवुड

Tuesday, May 20, 2025
अविनाश तिवारी और मेधा शंकर स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी 'गिन्नी वेड्स सनी 2' का शूट स्टार्ट!

तनु वेड्स मनु और शादी में जरूर आना जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर निर्माता विनोद बच्चन अब

Tuesday, May 20, 2025
ईशान खट्टर का नाम फोर्ब्स एशिया की अंडर 30 सूची में शामिल!

ईशान खट्टर को फोर्ब्स एशिया की 2025 की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया है, जो एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी

Tuesday, May 20, 2025
हेरा फेरी 3 विवाद: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस!

हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ के प्रशंसकों को हैरान करने वाले एक नाटकीय मोड़ में, अक्षय कुमार ने सह-कलाकार परेश रावल के

Tuesday, May 20, 2025
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का धांसू टीज़र रिलीज़!

साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक फिल्म 'वॉर 2' में बॉलीवुड और टॉलीवुड मिलकर धमाकेदार एक्शन

Tuesday, May 20, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT