बेगम अख्तर पर बनने वाली फिल्म में इरफान, कंगना?

Saturday, October 10, 2015 20:30 IST
By Santa Banta News Network
'ए मुहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया' जैसी गजल गाने वाली बेहद खूबसूरत आवाज की मालिक बेगम अख्तर की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। बरसों से संगीतप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहीं बेगम अख्तर की गाई मशहूर गजल से उनकी फिल्म का नाम भी लिया गया है। फिल्म का नाम 'ए मोहब्बत' होगा।

अनूप जलोटा प्रोडक्शन और ए मोहब्बत प्रोडक्शन ने इस मशहूर गजल और ठुमरी गायिका की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म में उनकी जिंदगी के कई दौर को दिखाया जाएगा। बेगम अख्तर को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था, उन्हे भारतीय शास्त्रीय संगीत में बेहद पारंगत माना जाता है।

माना जा रहा है, कि बेगम अख्तर पर बनने वाली फिल्म 'ए मोहब्बत' में कंगना रनौत और इरफान खान पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे। इससे दर्शकों का दोनों को पर्दे पर साथ देखने की हसरत भी पूरी हो जाएगी। फिल्मकार केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेता इरफान को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। फिल्म के लिए अभी मुख्य महिला किरदार पर फैसला किया जाना बाकी है, लेकिन कंगना को इसके लिए चुना जा सकता है।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह ने गुरुग्राम में अपने घर पर क्यों किया सुसाइड!

हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोश्ल मीडिया के उपर सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली जम्मू-कश्मीर की एक

Friday, December 27, 2024
'बेबी जॉन' डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भेड़िया से काफी आगे निकला बिजनेस!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन काफी समय बाद फिल्म 'बेबी जॉन' बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं| आज हम बात करने वाले हैं इसके डे 1 बॉक्स

Thursday, December 26, 2024
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT