'मिर्ची लाइव इन कंसर्ट विद बेनी दयाल' के अवसर पर शनिवार को बेनी ने आईएएनएस को कहा, "विभिन्न संगीतकारों के साथ काम की विभिन्न शैली को अपनाने के अतिरिक्त संगीत बिल्कुल एक जैसा ही होता है। हर कोई उम्दा संगीत बनाना चाहता है और विशिष्ट होने की भी पूरी कोशिश करता है।"
विभिन्न भाषाओं के संगीत में समय को एकमात्र फर्क बताते हुए बेनी ने कहा, "जब मैं चेन्नई में था तो रिकॉर्डिग्स सुबह दस बजे के करीब शुरू होती थीं जबकि मुंबई में यह सब दोपहर बाद शुरू होता है और देर शाम को रिकॉर्डिग होती है।"
बेनी ने 'थलैइवा', 'कॉकटेल', 'दिल्ली 6' और '2 स्टेट्स ' जैसी कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं।