कैंसर के बारे में आश्चर्यजनक भ्रांतियां : लीजा

Friday, October 23, 2015 14:30 IST
By Santa Banta News Network
कैंसर की जंग जीत चुकीं अभिनेत्री लीजा रे का कहना है कि इस रोग में बारे में फैली गलत भ्रांतियां चौंकाने वाली हैं और मीडिया को इससे संबंधित मिथकों और इससे जुड़े भय को दूर करना चाहिए।

चौथे 'इंडियन ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स' सम्मेलन के मौके पर सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लीजा ने कहा, "यह मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि वे कैंसर की सही तस्वीर पेश करें। इस बारे में काफी भ्रांतियां हैं और यही कारण है जिसने मुझे खुलकर इस विषय पर बात करने के लिए प्रेरित किया।"

लीजा ने कहा, "बहुत से लोग कैंसर का नाम सुनते ही उसे मौत से जोड़ कर देखते हैं। यह सही नहीं है। मौजूद उपचारों और रोग निरोधी उपायों के होते हुए जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो।"

लीजा को 2009 में एक दुर्लभ प्रकार के रक्त कैंसर 'मल्टीपल माएलोमा' से ग्रस्त पाया गया था। माना जाता है कि इसका कोई उपचार नहीं है। लेकिन 2010 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी।

लीजा ने कहा, "लेकिन इसके लिए एक सही जागरूकता कार्यक्रम की जरूरत है और मीडिया की मदद के बगैर हम ये नहीं कर सकते। हम यहां वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।"

लीजा ने आगे कहा, "हमें इसके लिए एक सकारात्मक सोच पैदा करनी होगी। सहयोग से आप इसका मुकाबला कर सकते हैं और यह तब और मुश्किल नहीं हो जाना चाहिए जब आप पहले ही आर्थिक मुश्किलों और लोगों की सोच से मुकाबला कर रहे हों।"
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT