अमिताभ बच्चन उस राशि को दान करना चाहते हैं, जो उन्हें व उनके परिवार को बतौर पेंशन प्रतिमाह 50-50 हजार रुपये मिलने वाली है। ख़बरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 'यश भारती' सम्मान से सम्मानित व्यक्ति और उसके परिवार को पेंशन के रूप में यह राशि देने की घोषणा की है।
इसी के तहत अमिताभ, उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को प्रतिमाह 50-50 हजार रुपये की पेंशन राशि दी जानी है।
इससे संबंधित खबरें आने के बाद अमिताभ ने अपने बयान में कहा, "मैं उत्तर प्रदेश सरकार के इस सम्मान की इज्जत करता हूं, लेकिन मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि यह राशि प्रतिमाह मेरे परिवार को न देकर इसे किसी कल्याण योजना में लगाएं, जिससे गरीबों तथा जरूरतमंदों को लाभ हो।"
पेंशन राशि दान करना चाहते हैं अमिताभ
Friday, October 23, 2015 16:30 IST
