अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर आगामी फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में अतिथि भूमिका निभाते नजर आएंगे। दरअसल, अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म में अभिनय के लिए उनसे अनुरोध किया था। शबाना ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से फिल्म 'बॉबी' के अभिनेता का स्वागत किया। शबाना आजमी जयंत गिलाटर के निर्देशन में दिव्या दत्ता और जूही चावला के साथ नजर आएंगी।
उन्होंने कहा, `फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में ऋषि कपूर का स्वागत है और मेरे अनुरोध पर अतिथि भूमिका के लिए सहमत होने के लिए धन्यवाद।`
फिल्म शिक्षकों पर आधारित एक शैक्षिक फिल्म है।
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, समीर सोनी और गिरीश कर्नाड भी प्रमुख भूमिका में हैं।
Sunday, October 25, 2015 13:30 IST