जाने-माने फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने रविवार को कहा कि "बाहुबली 3" बनाने की भी योजना है, लेकिन यह फिल्मों के आम सीक्वल की तरह नहीं होगी। राजामौली ने अपने टि्वटर पेज पर लिखा, "फिल्म "बाहुबली 3" बननी है। लेकिन फिल्म के पहले दो भाग के लिए लिखी गई कहानी को तीसरे भाग के लिए जबर्दस्ती आगे नहीं खींचा जाएगा।
यह कहानी दूसरे भाग के साथ ही समाप्त हो जाएगी।" उन्होंने कहा कि "बाहुबली 3" इस तरह बनाई जाएगी, जिसका दर्शकों ने पहले कभी अनुभव नहीं लिया होगा। राजामौली से जु़डे एक सूत्र ने बताया, "उनकी "बाहुबली" का प्रिक्वल बनाने की योजना है।"
राजामौली नवंबर मध्य या दिसंबर की शुरूआत में "बाहुबली 2" की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे। वह इसकी 40 फीसदी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं।
Wednesday, October 28, 2015 15:30 IST