अन्ना हजारे के नाम से अटक गई नसीरूद्दीन की फिल्म

Saturday, October 31, 2015 11:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की फिल्म से अन्ना हजारे के संदर्भ को हटाने का कहा गया है। फिल्म 'चार्ली के चक्कर में' नसीरुद्दीन काम कर रहे हैं। मेकर्स ने एक बार फिर बोर्ड के पास जाने का मन बनाया है।

एक्जामिन कमेटी ने मेकर्स से कुछ शब्दों को हटाने का कहा था। यह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को संबोधित करता है।

प्रोड्यूसर करण अरोरा ने बताया 'हमारी फिल्म ड्रग के मु्द्दे को डील करती है। इसके साथ ही कुछ और मुद्दे हैं।हालांकि पांच सदस्यीय टीम ने फिल्म का फाइनल कट देखा है। उन्हें अन्ना हजारे के नाम का उपयोग किए जाने को लेकर आपत्ति थी। हालांकि उनका नाम किसी गलत संदर्भ में इस्तेमाल नहीं किया गया है। संवाद कुछ ऐसा है 'तुमको क्या जरूरत थी इतना सच बोलने की। क्या अन्ना हजारे ने तुमको कहा था कि ये काम करके आओ? वो नहीं समझ रहे हैं कि हम उनका अपमान नहीं कर रहे हैं।'

बोर्ड की ओर से मेकर्स को कहा गया कि ऐसे दर्जनभर शब्दों को आप म्यूट कर दें। इसमें एक वो सीन भी हैं जहां पर लड़की ड्रग का इस्तेमाल कर रही है। अरोरा ने कहा 'यदि हम खुद ही 'ए' सर्टिफिकेट ले रहे हैं तो फिर किसी को दिक्कत क्या है। हमने फिल्म में सामान्य अभद्र शब्द ही इस्तेमाल किए हैं जैसे साला..चू...। यदि मैं अन्ना हजारे का नाम ही हटा दूंगा तो फिर सीन का क्या मतलब रह जाएगा। उन्हें लड़कों के ड्रग्स लेने वाले सीन से आपत्ति नहीं है मगर वो लड़की वाला हिस्सा हटाना चाह रहे हैं।'

मेकर्स ने बताया 'यदि मैं अपनी फिल्म समय पर रिलीज करना चाहता हूं तो मुझे तीन दिन पहले सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। हम इसके साथ उसे संलग्न करेंगे। वास्तविकता यह है कि मेरे हाथ में केवल छह दिन है फिल्म रिलीज करने के लिए। हम रिवाइजिंग कमेटी के पास जाएंगे। हालांकि हम बुरे के लिए भी तैयार हैं।'
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' दिवाली 2026 और 2027 की इन तारीखों पर होगी रिलीज!

रणबीर कपूर की आने वाली दो-भाग की फिल्म, रामायण, भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है, दोनों भागों की रिलीज की तारीखें दिवाली 2026 और दिवाली 2027 होने की पुष्टि की गई है। दुनिया की

Wednesday, November 06, 2024
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हॉरर कॉमेडी प्रोजेक्ट 200 करोड़ पार करने के नजदीक!

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवें दिन हल्की सी गिरावट वाला कलेक्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनीस बज्मी के

Wednesday, November 06, 2024
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT