मनोज ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मैं बहुत निडर हूं। मुझे विमान उड़ान के अलावा किसी भी किसी चीज से डर नहीं लगता है। जब फिल्मों और भूमिकाओं की बात आती है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती, बस वो दर्शकों और समीक्षकों को पसंद आनी चाहिए। ऐसा ही अलीगढ़ के साथ हुआ।"
फिल्म में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अभिनेता श्रीनिवास रामचंद्र का किरदार निभा रहे हैं, जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर थे, जिन्हें समलैंगिकता की वजह से नौकरी छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था।
उन्होंने कहा, "मैं निर्देशक की सृष्टि और स्क्रिप्ट को लेकर आश्वस्त था। मैंने इसके अलावा कुछ नहीं सोचा, मैंने बिना किसी डर के काम किया। मैंने खुद के लिए फिल्म की, और अगर इससे किसी का मनोरंजन होता है तो यह मेरे लिए अच्छा है।"
फिल्म 'अलीगढ़' में राजकुमार राव भी हैं. इस फिल्म से 17वें मामी मुंबई फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ था।