अपनी ही फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहे हैं मनीष पॉल

Saturday, October 31, 2015 13:30 IST
By Santa Banta News Network
एक्टर और एंकर मनीष पॉल ने बॉलीवुड में फिल्म 'मिकी वाइरस से डेब्यू किया था। यह साल 2013 में आई थी। अगली फिल्म 'रणबांका' है जिसमें मनीष पॉल नजर आएंगे। मगर ऐसा लग रहा है कि मनीष फिल्म को प्रमोट करने की इच्छा नहीं रखते हैं। इस महीने हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में भी मनीष नहीं पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया एक्टर इस बात से नाखुश है जिस तरीके से फिल्म को बाहर लाया गया है। खबरी ने बताया 'मनीष का मानना है कि एक आइटम सॉन्ग रख दिया गया है। वो भी उनकी जानकारी के बिना। कुछ सीन जिन पर बात ही नहीं हुई वो भी शामिल कर लिए गए हैं।'

मनीष ने इस बारे में बात करने से इन्कार कर दिया है। प्रोड्यूसर अजय यादव ने अलग ही कहानी बताई है। यादव ने कहा 'मनीष इन सभी बातों के बारे में जानते हैं। हमने उनसे एक सॉन्ग और कुछ सीन शूट करने के लिए समय मांगा था मगर उनका कहना था कि वो केवल छह घंटे ही दे पाएंगे। ऐसे में बिना उनके शूटिंग करना हमारी मजबूरी थी।'

उन्होंने यह भी बताया 'कांट्रेक्ट के समय ही तय हो गया था कि मनीष पॉल फिल्म के प्रमोशन के लिए पंद्रह दिन का समय देंगे। मगर अब तो वो इस काम के लिए आधा घंटा भी नहीं दे पा रहे हैं। वो मेरे फोन ही नहीं उठा रहे हैं। मैं नहीं जानता कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो फिल्म को रिलीज करना नहीं चाहते हैं।'
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025