हॉलीवुड विलेन नैथन जोन्स के काम से हैरान हैं रेमो डिसूजा

Saturday, October 31, 2015 16:30 IST
By Santa Banta News Network
खबर है कि टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म में हॉलीवुड फिल्मों के चर्चित विलेन नैथन जोन्स भी नजर आएंगे। इस फिल्म में किए गए स्टंट्स के लिए जोन्स ने वीएफएक्स का सहारा लेने से इन्कार कर दिया।

नैथन जोन्स पुराने रेसलर रहे हैं। इसके बाद वो एक्टर बने। इससे पहले वो 'मैड मैक्स : फरी रोड में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने रेमो डिसूजा की फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' की शूटिंग में हिस्सा लिया।

फिल्म सुपरहीरो के कंसेप्ट पर आधारित है। मेकर्स ने जोन्स को सुझाव दिया था कि एक सीन में उनको मोटर वाली ड्रेस पहनना है मगर इसके बजाए वो वीएफएक्स की सहायता से भी यह दर्शा सकते हैं।

खबरी ने बताया 'जोन्स फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या वो दस किलो वजन की मोटर को एक हथियार के तौर पर उठा सकेंगे। कारण कि यह बात दोनों के लिए ही शूटिंग में दिक्कतें पैदा करती। इसलिए हमने उन्हें एक सादा टूल देने का मन बनाया। ताकि बाकी इफेक्ट्स वीएफएक्स की सहायता से दे दें। मगर नैथन ने वास्तविक ड्रेस पहनने की डिमांड की।'

रेमो ने कहा 'मैं नैथन के प्रोफेशनलिज्म को देखकर हैरान था। हम जो कुछ भी बॉलीवुड में देखते हैं उससे परे यह बिल्कुल ही अलग था। मोटर ना सिर्फ भारी थी बल्कि उसे पहनने के लिए स्किल्स की जरूरत होती है। मगर नैथन ने वो काम बेहद आकर्षक ढंग से किया। सीन एकाएक असाधारण बन गया।'
जिम के अंदर अपनी बोल्डनेस का प्रदर्शन करती दिखी शर्लिन चोपड़ा!

शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपने हॉट तस्वीरों और वीडियोज़ के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से शर्लिन ने अपनी

Saturday, May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई में सशस्त्र बलों के समर्थन में उतरा पूरा बॉलीवुड!

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर, भारतीय सेना ने एक निर्णायक काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन चलाया, जिसमें

Saturday, May 10, 2025
डिवाइन इन द स्पॉटलाइट: परीमैच ने भारतीय रैप आइकन के साथ की खास मुलाकात!

बेस गिर गया, रोशनी मंद हो गई, और ऊर्जा बढ़ गई क्योंकि अग्रणी वैश्विक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म परीमैच ने अपने वैश्विक ब्रांड

Saturday, May 10, 2025
रेमो डिसूजा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को बताया खास!

रियलमी हिप हॉप इंडिया सीजन 2 की शुरुआत अमेज़न एमएक्स प्लेयर - अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्क्रीन

Saturday, May 10, 2025
गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: न्यू सुपरनोवा मॉन्स्टरवर्स मूवी का धमाकेदार टीज़र रिलीज़!

हाल ही में हॉलीवुड की लोकप्रिय निर्माण कंपनी वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स ने मॉन्स्टरवर्स सीरीज़ के न्यू चैप्टर की

Saturday, May 10, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT