नैथन जोन्स पुराने रेसलर रहे हैं। इसके बाद वो एक्टर बने। इससे पहले वो 'मैड मैक्स : फरी रोड में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने रेमो डिसूजा की फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' की शूटिंग में हिस्सा लिया।
फिल्म सुपरहीरो के कंसेप्ट पर आधारित है। मेकर्स ने जोन्स को सुझाव दिया था कि एक सीन में उनको मोटर वाली ड्रेस पहनना है मगर इसके बजाए वो वीएफएक्स की सहायता से भी यह दर्शा सकते हैं।
खबरी ने बताया 'जोन्स फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या वो दस किलो वजन की मोटर को एक हथियार के तौर पर उठा सकेंगे। कारण कि यह बात दोनों के लिए ही शूटिंग में दिक्कतें पैदा करती। इसलिए हमने उन्हें एक सादा टूल देने का मन बनाया। ताकि बाकी इफेक्ट्स वीएफएक्स की सहायता से दे दें। मगर नैथन ने वास्तविक ड्रेस पहनने की डिमांड की।'
रेमो ने कहा 'मैं नैथन के प्रोफेशनलिज्म को देखकर हैरान था। हम जो कुछ भी बॉलीवुड में देखते हैं उससे परे यह बिल्कुल ही अलग था। मोटर ना सिर्फ भारी थी बल्कि उसे पहनने के लिए स्किल्स की जरूरत होती है। मगर नैथन ने वो काम बेहद आकर्षक ढंग से किया। सीन एकाएक असाधारण बन गया।'