2 लाख का इनाम स्वरा भास्कर ने जीता

Wednesday, November 04, 2015 20:30 IST
By Santa Banta News Network
दिवाली पर अाने वाली अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो ​का बड़ी बेसबरी से स्वरा भास्कर इंतजार कर रही है। स्वरा को सभी एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में पहचानते है वे अक्सर ऐसे किरदार निभाती है जो उन्हें अच्छे लगे। स्वरा और भी वर्सटाइल किरदार निभाना चाहती है और इसीलिए वे खुद भी स्क्रिप्ट लिखती है।

स्वरा के लिए इस साल फिल्मो की अच्छी लाइन अप है। इनमें सलमान स्टारर प्रेम रतन धन पायो कर रही है तो अश्विनी अय्यर के साथ निल बट्टे सन्नाटा यह फिल्म कर रही है साथ ही स्वरा की स्क्रिप्ट "स्प्लिट्स एंड" स्क्रीन राइटर २०१५ - २०१६ , एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर्स नई वॉयसेस फ़ेलोशिप में १३ प्रतिभागियों में से एक है। यह बहुत ही गर्व की बात है, कि स्वरा भास्कर ने अब तक जितनी भी फिल्मे चुनी है जिसने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई है, और उन्हें एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर का विजेता भी बनाया।

यह कार्यक्रम भारत के सात प्रतिभाशाली और स्वतंत्र पटकथा लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए और उनका समर्थन करने के लिए बनाया गया है, विजेताओ को उनकी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए 2 लाख रुपयो का अनुदान भी दिया जायेगा।

इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने यह स्क्रिप्ट सन २०११ में लिखी और फिरसे उसपर काम किया। स्क्रीन राइटर श्रीधर राघवन ने स्वरा को स्क्रिप्टिंग के लिए मदद की तथा कई बातो पर मागदर्शन किया।

स्वरा कहती है "मैं फिलहाल निर्माता और निर्देशक ढूंढ रही हूँ चाहती हूँ कि इस दिसंबर तक फिल्म में काम करू, वे आगे कहती है मेने स्क्रिप्ट राइटिंग , थियेटर और वर्कशॉप्स के लिए कई ब्रेक लिए है। मुझे यह न्यात हुआ की संक्षिप्त स्क्रिप्ट सही होती है। अब मेरे पास टाइम है सोचती हूँ कि जल्द से जल्द इस फिल्म का काम शुरू करू।"
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों कपिल शर्मा बॉलीवुड पार्टियों से बचते हैं!

कपिल शर्मा भले ही टेलीविजन पर हंसी-मजाक और जोश से भरी हरकतों का चेहरा हों, लेकिन सुर्खियों के पीछे एक अधिक

Friday, May 16, 2025
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT